कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद अब उनकी करोड़ों की संपत्ति भी जब्त होंगी। संपत्तियां चिह्नित करने के लिए पुलिस की एक अलग टीम को लगाया गया है। इरफान के पास कानपुर से लेकर मुंबई तक करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्तियां हैं। इसके साथ ही शहर के कई लोगों के साथ पार्टनरशिप में उनका बिल्डिंग बनाने, टेनरी, लेदर का काम से लेकर कई कारोबार चल रहे हैं।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गैंग चार्ट में इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ और सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत अली पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
गैंगस्टर की FIR दर्ज होने के बाद अब इरफान सोलंकी और उनके भाई समेत सभी आरोपियों की संपत्तियां जब्त होंगी। जॉइंट पुलिस कमिश्रर ने बताया कि अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर इरफान सोलंकी के पास कानपुर से लेकर मुंबई तक करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति है। इसके साथ ही सपा नेत्री के पिता बिल्डर शौकत अली के पास भी अनैतिक तरीके से कमाई गई करोड़ों रुपए की संपत्ति है। इरफान, रिजवान और शौकत के साथ ही पांचों आरोपियों की संपत्ति का विवरण जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम बुधवार से काम शुरू कर देगी।
कानपुर में गंगा की लहरों पर कश्मीर की डल झील जैसा आनंद ले सकेंगे। गंगा में शिकारा बोट पर लोग राइड कर सकेंगे। इसके लिए नावों को खास रूप से तैयार किया जा रहा है। सर्दियों में घने कोहरे के बीच शिकारा बोट पर बोटिंग लोगों को कश्मीर की डल झील जैसा अहसास कराएगी।
बोट क्लब में बोट का संचालन कर रही मणिकर्णिका कंपनी के सत्यम दुबे ने बताया कि पहले फेज में 2 शिकारा बोट को तैयार किया जा रहा है। स्थानीय मल्लाहों को रोजगार मिले, इसके लिए उनकी बोट को शिकारा बोट जैसा लुक दिया जा रहा है। बोट में ही खाने-पीने की सुविधा भी मिलेगी। सर्दियों में गंगा के ऊपर कोहरा बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में सर्दियों में शिकारा बोट में बोटिंग कश्मीर जैसा अहसास मिलेगा।
कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने बताया कि कानपुर से बिठूर तक क्रूज बोट भी चलाने की तैयारी की जा रही है। बोट का संचालन कर रही कंपनी ही क्रूज का भी संचालन करेगी। फरवरी में लोग गंगा पर क्रूज में कानपुर गंगा बैराज से बिठूर तक सफर कर सकेंगे। UP में वाराणसी के बाद कानपुर दूसरा शहर होगा, जहां क्रूज चलेंगी। बिठूर तक सफर में करीब 1 घंटा 35 मिनट लगेंगे। गोवा से क्रूज बोट का किराए पर लाकर संचालन की तैयारी है।