गुजरात में आईपीएस की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी अहमदाबाद पुलिस

गुजरात के आईपीएस ऑफिसर राजन सुसरा के पत्नी की अहमदाबाद आवास आत्महत्या कर ली। राज्य के उच्च अधिकारी की पत्नी की आत्महत्या के मामले से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आईपीएस सुसरा अभी वलसाड में तैनात हैं। उनकी पत्नी थलतेज में अहमदाबाद में रहती थीं।

गुजरात के आईपीएस ऑफिसर के पत्नी के सुसाइड के चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वर्तमान में वलसाड में समुद्री सुरक्षा को संभाल रहे राजन सुसरा की पत्नी ने अहमदाबाद स्थित घर पर आत्महत्या कर ली। आईपीएस की पत्नी के आत्महत्या की घटना पर पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थित है। अहमदाबाद पुलिस के स्थानीय और बड़े ऑफिसर मौके पर पहुंचे हैं। 47 वर्षीय पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

थलतेज में रहती थीं पत्नी
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राजन सुसरा अभी वलसाड में तैनात हैं। वे मरीन मरीन टास्क फोर्स कमांडर हजीरा के एसपी हैं। सुसरा मूलरूप से सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी ने अपने थलतेज स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी पत्नी शलुबेन (47) थलतेज स्थित शांग्रीला बंगलाे में रहती थीं। सुसरा 2011 में एसपीएस से प्रमोट होकर आईपीएस बने थे। पत्नी की आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। आईपीएस की पत्नी के एकाएक सुसाइड कर लेने से आसपड़ाेस में रहने वाले लोग स्तब्ध हैं। पुलिस पत्नी की आत्महत्या के मामले में आईपीएस ऑफिसर से पूछताछ करेगी।

थाने में मचा हड़कंप
तो वहीं जब इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को मिली तो वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच कर रहे हैं। आईपीएस की पत्नी के सुसाइड के उनके परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं। राजन सुसरा अहमदाबाद, वडोदरा, छोटा उदेपुर समेत राज्य के कई शहरों में बतौर पुलिस अधिकारी काम कर चुके हैं। पाटीदार आंदोलन के दौरान जब मोरबी में हिंसा भड़की थी। तब उनका रातोंरात तबादला कर दिया गया था।

परिवार में दो जुड़वां बेटे और एक बेटी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राजन सुसरा और शालुबेन एक दिन पहले सूरत से लौटकर अहमदाबाद पहुंचे थे। सुबह परिवार को पता चला कि शालूबेन ने यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाया है। आईपीएस सुसरा के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं और दोनों बेटे सूरत में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही है। हाल ही में परिवार के लोग एक शादी में महाराष्ट्र गए थे। वहां से लौटकर पहले सूरत और फिर अहमदाबाद आए। दोनों बेटे जुड़वां हैं।