IPL: मुंबई की जीत में राहुल चाहर चमके, सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी से तोड़ डाला रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव कितने शानदार बल्लेबाज हैं वो इस बात को लगातार साबित कर रहे हैं। आइपीएल के लीग मैच में उन्होंने केकेआर के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली और उनकी इसी पारी के दम पर मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 152 रन बनाए। मुंबई के लिए सूर्यकुमार के अलावा रोहित शर्मा ने ही 43 रन की पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद मुंबई की तरफ से राहुल चाहर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लेकर केकेआर की जीत मुश्किल कर दी और इयोन मोर्गन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन ही बना पाई और उन्हें 10 रन से हार मिली।

केकेआर के खिलाफ मुंबई के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया। उन्होंने 36 गेंदोँ पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक छह बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया था। मुंबई के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी अंबाती रायुडू थे जिन्होंने 8 बार ये कमाल किया था। ,