आईपीएल 2021 की तैयारी शुरू हो चुकी है. बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2021 के ऑक्शन की भी तारीख का ऐलान कर दिया गया है. ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होता हुआ नजर आएगा. वहीं अब तो उन खिलाड़ियों की भी लिस्ट सामने आ गई है, जो इस बार के ऑक्शन में शामिल होंगे. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल के ऑक्शन से अपने आप को दूर रखा है, वहीं भारी संख्या में नए खिलाड़ियों ने भी ऑक्शन के लिए अपना नाम दे दिया है. अब टीमें इस तैयारी में जुटी हैं रणनीति बना रही हैं कि ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को अपने पाले में किया जाए. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि आईपीएल 2021 भारत में ही हो सकता है, हालांकि इस पर पक्की मोहर लगना अभी बाकी है. लेकिन संभावना पूरी है कि आईपीएल भारत में ही हो.
इस बार के आईपीएल से पहले खिलाड़ियों को एक खास काम करना होगा. पिछले ही दिनों बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने इस बात के संकेत दिए थे कि आईपीएल भारत में होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि कोरोना वायरस के हालात पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि आईपीएल भारत में होगा. बीसीसीआई अभी दूसरी जगह आईपीएल के बारे में नहीं सोच रहा है. इसी दौरान अरुण कुमार धूमल ने कहा था कि आईपीएल से पहले सभी खिलाड़ियों के वैक्सीनेशन को लेकर बात हो रही है. उन्होंने कहा था कि कोशिश की जा रही है कि खिलाड़ियों को आईपीएल से पहले वैक्सीन लग जाए. अरुण धूमल की इस बात के बात अब देखना ये होगा कि क्या केवल भारतीय खिलाड़ियों का ही वैक्सीनेशन होगा या फिर दुनियाभर से जो भी खिलाड़ी आएंगे, जिन्हें टीका नहीं लगा होगा, वे भी इसमें शामिल होंगे.