IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा को किया रिलीज, इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2021: गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग के सर्वाधिक विकेट झटकने वाले लसिथ मलिंगा को आगामी सत्र से पहले रिलीज कर दिया. आईपीएल में 122 मैच खेल चुके मलिंगा ने 170 विकेट चटकाये हैं जो इस लुभावनी लीग में किसी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है.

फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा, ”मुंबई इंडियंस ने सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें श्रीलंकाई महान खिलाड़ी लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के मिशेल मैकलेनाघन, आस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नील और जेम्स पैटिनसन, गुयाना के शेरफाने रदरफोर्ड, अनकैप लेग स्पिनर प्रिंस बलवंत राय और तेज गेंदबाज दिग्विजय देशमुख शामिल हैं.”

आईपीएल के 2020 चरण में मुंबई इंडियंस ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को मलिंगा की जगह शामिल किया था. क्योंकि इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने निजी कारणों से खेलने से इनकार कर दिया था.

मुंबई इंडियंस ने अपनी कोर टीम को रिटेन करने का फैसला किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट और हरफनमौला कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और कृणाल पंड्या शामिल हैं.

बयान के अनुसार पांच बार की चैम्पियन के पास अपनी टीम में 18 खिलाड़ी हैं और सात स्थानों पर वह खिलाड़ी शामिल कर सकती हैं जिन्हें ‘मिनी नीलामी’ में भरा जा सकता है. फ्रेंचाइजी ने कहा, ”टीम अगले सत्र के लिये चार विदेशी खिलाड़ी चुन सकती है.”