आईपीएल 2020 के लीग चरण के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब 5 नवंबर से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें कि प्लेऑफ में सबसे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने जगह बनाई थी. मुंबई की टीम ने 14 में से 9 मुकाबले जीते और वह 18 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 में से आठ मुकाबले जीते और वह 16 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.
मुंबई और दिल्ली की टीम अंकतालिका में शीर्ष 2 में शामिल है. इन दोनों टीमों का आमना-सामना अब पहले क्वालीफायर में होगा और जीतने वाली टीम सीधे आईपीएल के फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में खेलना होगा. अंकतालिका में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसने 14 में से 7 मुकाबले जीते हैं और उसके 14 अंक हैं. वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी है, जिसके भी 14 अंक हैं. हालांकि उसका नेट रन रेट हैदराबाद से कम है.
इन दोनों टीमों का आमना-सामना एलिमिनेटर मुकाबले में होगा. हारने वाली टीम का आईपीएल से सफर खत्म हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम का सामना दूसरे क्वालीफायर में पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से होगा. दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम फाइनल में पहले क्वालीफायर में जीतने वाली टीम के साथ खेलेगी. आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.