IPL 2020: 670 रन बनाने के बावजूद फंस गए केएल राहुल, हुआ किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा नुकसान!

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में केएल राहुल के बल्ले ने हर गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए. टीम चाहे कैसा भी खेल रही हो लेकिन बतौर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. पंजाब के कप्तान ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए और ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर सजी है. केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में शतक भी ठोका और उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए. हालांकि इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल फंसे-फंसे नजर आए और वो किंग्स इलेवन पंजाब का नुकसान भी करा बैठे. आइए आपको बताते हैं कैसे.

केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी
केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा 670 रन तो बनाए लेकिन वो पूरे टूर्नामेंट में फंसे-फंसे नजर आए. कप्तानी का दबाव उनके ऊपर साफतौर पर नजर आया और यही वजह है कि वो बेबाक, बेखौफ केएल राहुल कहीं गायब रहा. केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में 55.83 के धमाकेदार औसत से रन तो बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 130 से कम रहा. केएल राहुल के स्तर से ये स्ट्राइक रेट काफी कम है. जिस केएल राहुल को विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है वो बेहद ही संभलकर खेलता दिखा.

चेन्नई के खिलाफ अहम मैच में राहुल नहीं चलेकेएल राहुल ने पूरे सीजन में रन बनाए लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के सबसे अहम मैच में वो 27 गेंदों में 29 रन ही बना सके. राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. राहुल का स्ट्राइक रेट महज 107 का रहा. केएल राहुल ने बेहद ही खराब शॉट खेल अपना विकेट गंवाया. इस बल्लेबाज ने लुंगी एन्गिडी की स्लोअर फुलटॉस पर क्रॉस शॉट खेलना चाहा लेकिन वो चूक गए और उनके विकेट उड़ गए.

पंजाब के लिए ये रिकॉर्ड बना गए राहुल
केएल राहुल ने पंजाब के आखिरी लीग मैच में एक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर दिया. केएल राहुल ने एक सीजन में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. राहुल ने साल 2018 में पंजाब के लिए 659 रन बनाए थे और इस सीजन में उनके बल्ले से 670 रन निकले.