(WPL) के पहले सीजन की शुरुआत हुई दिलचस्प, मुंबई ने बनाए 207 रन

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मैच के साथ हुई। मुंबई ने गुजरात को 143 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 64 रन ही बना सकी।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 8:00 बजे शुरू हुए मैच की पहली बॉल गुजरात की एश्ले गार्डनर ने फेंकी। आगे स्टोरी में हम जानेंगे कि टूर्नामेंट की पहली डॉट बॉल, चौका, छक्का, विकेट और मेडन ओवर किसने फेंका। विमेंस प्रीमियर लीग में पहले दिन के टॉप मोमेंट्स भी इस खबर में जानेंगे…
पहली गेंद- गुजरात जायंट्स की एश्ले गार्डनर ने फेंकी। इस पर कोई रन नहीं बना।
पहली डॉट बॉल- मुंबई इंडियंस की यस्तिका भाटिया ने पहली डॉट बॉल खेली।
पहला रन- मुंबई इंडियंस की यस्तिका भाटिया ने पहले ओवर की पांचवीं बॉल पर लीग का पहला रन लिया।
पहला ओवर- गुजरात की एश्ले गार्डनर ने लीग का पहला ओवर फेंका। इस ओवर में महज 2 रन दिए।
पहला चौका- मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज ने पहली पारी के दूसरे ओवर में दूसरी बॉल पर तेज गेंदबाज मानसी जोशी की बॉल पर थर्ड मैन की दिशा में पहला चौका जड़ा।
पहला छक्का- मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज ने दूसरे ओवर की पहली बॉल पर तेज गेंदबाज मानसी जोशी की बॉल पर स्केवयर लेग की दिशा में पहला छक्का जड़ा।
पहला विकेट- गुजरात जायंट्स की लेफ्ट आर्म स्पिनर तनुजा कंवर ने तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर यस्तिका भाटिया का विकेट लिया। ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ बॉल को भाटिया ऑफ साइड पर खेलने गईं, लेकिन जॉर्जिया वेयरहेम को कैच दे बैठीं।
पहला कैच- गुजरात जायंट्स की जॉर्जिया वेयरहम ने पॉइंट पर टूर्नामेंट का पहला कैच पकड़ा। यह कैच यस्तिका भाटिया का था। वह 8 बॉल पर एक रन बनाकर आउट हुईं।
पहला बोल्ड- मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज पहली पारी के 9वें ओवर में आउट हुईं। उन्हें गुजरात की एश्ले गार्डनर ने 47 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।गुजरात जायंट्स की बैटर एश्ले गार्डनर दूसरी पारी में गोल्डन डक का शिकार हुईं। उन्हें पारी के दूसरे ओवर में इजाबेल वॉन्ग ने शून्य के स्कोर पर स्लिप में कैच आउट कराया। गार्डनर ऑक्शन में 3.20 करोड़ रुपए में बिकी थीं।

गार्डनर से पहले हरलीन देओल शून्य के स्कोर पर आउट होने वालीं लीग की पहली खिलाड़ी बनी थीं। वह पहले ही ओवर में 2 बॉल खेलकर नैटली सीवर ब्रंट का शिकार हुईं। वह थर्ड मैन पर इजाबेल वॉन्ग को कैच दे बैठी थीं।
दूसरी पारी के 8वें ओवर में लीग का पहला DRS लिया गया। गुजरात जायंट्स की स्नेह राणा को ओवर की पहली ही बॉल पर मुंबई की अमीलिया केर ने LBW कर दिया। स्नेह ने रिव्यू लिया, लेकिन रिव्यू में भी वह आउट ही रहीं। राणा 2 बॉल पर एक रन ही बना सकीं।
गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी दूसरी पारी के पहले ही ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गईं। नैटली सीवर के ओवर की चौथी बॉल पर रन लेने के प्रयास में उनके घुटने में खिंचाव हुआ। गुजरात की फिजियो टीम मैदान पर आईं और मूनी रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गईं। वह 3 बॉल खेलकर खाता नहीं खोल सकीं।
मुंबई इंडियंस की अमीलिया केर ने पहला मेडन ओवर फेंका। उन्होंने दूसरी पारी के 8वें ओवर में 2 विकेट लिए और कोई रन नहीं दिया। इस ओवर में उन्होंने तनुजा कंवर और स्नेह राणा को पवेलियन भेजा। इस ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 23 रन पर 7 विकेट था।
दूसरी पारी में मुंबई की साइक इशाक 13वां ओवर फेंक रही थीं। ओवर की आखिरी बॉल उन्होंने लेग साइड पर फेंकी। अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया, जिसके खिलाफ मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिव्यू लिया। रिव्यू में नजर आया कि बॉल बैटर के बैट से लग कर विकेटकीपर के पास गई थी।
इस तरह अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। मुंबई ने वाइड को पलटने के लिए रिव्यू लिया और वह इसमें सफल रहे। साइका इशाक का यह ओवर मेडन रहा और उन्होंने 3.1 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट के साथ अपना स्पेल खत्म किया।
मुंबई इंडियंस की नैटली सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने 38 बॉल पर 54 रन जोड़े। इस साझेदारी में मैथ्यूज ने 20 बॉल पर 29 और नैटली ने 18 बॉल पर 23 रन बनाए। सीवर 23 रन बनाकर जॉर्जिया वेयरहम का शिकार हुईं।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए। टीम ने ओपनर यस्तिका भाटिया का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया। लेकिन, नैटली सीवर और हेली मैथ्यूज ने पारी संभाली और पावरप्ले खत्म होने तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लीग की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने महज 22 बॉल पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इस दौरान उन्होंने लगातार 7 बॉल पर 7 चौके भी लगाए। इनमें 4 चौके मोनिका पटेल और 3 एश्ले गार्डनर को जमाए। हरमन 30 बॉल में 65 रन बनाकर आउट हुईं।टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पहले ही मैच में 207 रन बना डाले। टीम ने 20 ओवर में 5 ही विकेट गंवाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 बॉल पर 65 रन बनाए। हेली मैथ्यूज 47 रन बनाकर आउट हुईं और अमीलिया केर 45 रन के स्कोर पर नाबाद रहीं। गुजरात से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।