प्रयागराज जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर के पद हेतु निर्धारित पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

प्रयागराज में जिला सोशल ऑडिट को-ऑर्डिनेटर के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह नियुक्ति एक वर्ष की संविदा के आधार पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इस प्रकार से आवेदन करें कि 25 मार्च, 2025 तक आवेदन पत्र कार्यालय में प्राप्त हो जाए। इस पद के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। साथ ही जन समस्याओं से जुड़े मामलों में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कम से कम 5 साल का जमीनी अनुभव होना आवश्यक है। ग्राम पंचायत सोशल ऑडिट टीम के ऐसे सदस्य जिन्होंने कम से कम 3 सोशल ऑडिट पूरे किए हों, वे भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला विकास अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार के 25 अंक निर्धारित हैं। ब्लॉक सोशल ऑडिट को-ऑर्डिनेटर के रूप में 3 वर्ष या अधिक का अनुभव रखने वालों को 3 अंकों की अतिरिक्त वरीयता दी जाएगी। प्रभारी जिला सोशल ऑडिट को-ऑर्डिनेटर के रूप में काम करने का अनुभव रखने वालों को प्रति वर्ष 1 अंक (अधिकतम 2 अंक) की वरीयता मिलेगी। आवेदन के समय आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 को 25 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पद के लिए प्रयागराज जनपद का निवासी होना अनिवार्य है। भरे हुए आवेदन पत्र जिला विकास अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजे जाने चाहिए कि आवेदन पत्र 25 मार्च, 2025 तक कार्यालय अवधि में अवश्य प्राप्त हो जाए।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment