लखनऊ: निदेशक महिला कल्याण श्री मनोज राय ने मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण में निर्धारित की गई कार्ययोजना के अंतर्गत पीड़ित व्यक्तियों/लक्षित समूह का चिन्हांकन के संबंध में सभी जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि 10 नवम्बर तक जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी सयुक्त रूप से पीड़ित व्यक्तियों/लक्षित समूह में शामिल व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों की सूची जनपद स्तर हेतु दिये गये निर्धारित प्रारूप के अनुसार जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग (महिला थाना, महिला हेल्प डेस्क, 112, 1090 आदि) आदि से संपर्क कर तैयार और अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। जिससे सूची में नवीन लाभार्थियों को शामिल किया जा सके।
श्री राय ने कहा कि जिला प्रोबेशन अधिकारी प्राप्त सूची को विशेषज्ञ परामर्श दाताओं को प्रेषित कर व्यक्ति विशेष/महिलाओं/बच्चों को परामर्श सेवायें उपलब्ध करायें। शक्ति योद्धाओं द्वारा भी अपनें क्षेत्र से ऐसे व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों की पहचान करें, जिन्हें जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से विशेषज्ञ परामर्शदाताओं को संर्दभित किया जाये। जिससे जनपद स्तर पर विशेषज्ञ परामर्शदाताओं की सहमति प्राप्त करते हुये उनके फोन नम्बर ’’शक्ति योद्धाओं’’ को शेयर किये जा सकें, जिससे वे सीधे भी जन-सामान्य को परामर्श सेवाओं से जोड सकें।