भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा समेत अपने कई स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेलने जा रही टीम इंडिया के सामने अपने टी20 रिकॉर्ड को कायम रखने की चुनौती होगी। भारत ने पिछले लगातार 12 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है और वह लगातार 13 टी20 मैच जीतने से मात्र एकजीत दूर है। केएल राहुल की कप्तानी में खेलने जारी टीम के सामने विजयी शुरुआत करने की चुनौती होगी। टी20 क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो आंकड़े ज्यादातर भारत के पक्ष में रहा है।
भारत ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 15 T20I मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 9 और दक्षिण अफ्रीका ने 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं, दोनों देशों के बीच अब तक कोई भी मैच टाई नहीं रहा है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि इस सीरीज में भी टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भारी पड़ने वाली है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 6 बार टी20 सीरीज खेली गई है। इसमें एक मैच से लेकर 3 मैच की सीरीज शामिल है। भारत ने अब तक 2006-07, 2010-11 और 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में मात दी है। जबकि साउथ अफ्रीका ने 2011-12 और 2015-16 में भारत से टी20 सीरीज जीती है। दोनों देशों के बीच 2019-20 में खेली गई टी20 सीरीज ड्रॉ रही थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ टी20 मैच में अब तक 2 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। पहली बार उसने 30 मार्च 2012 को जोहासिनबर्ग में 4 विकेट पर 219 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी बार 2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में 3 विकेट पर 200 रन का स्कोर खड़ा था। भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 18 फरवरी 2018 को जोहानिसबर्ग में 5 विकेट पर 203 का स्कोर बनाया