चार विकेट हासिल कर इंडिया की जोरदार वापसी,इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला

सात साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम टेस्ट मैच खेलने पहले दिन उतरी है. इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन आखिरी सेशन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चार विकेट झटक कर जोरदार वापसी की. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत रखा है. भारत की ओर से डेब्यू मैच खेल रहीं स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा ने दो और पूजा वस्त्राकर ने अब तक एक विकेट लिया है.
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की ओपनर्स लॉरेन विंफील्ड हिल और ब्यूमोंट ने कप्तान के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया. विंफील्ड और ब्यूमोंट ने मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की.
यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही वस्त्राकर ने विंफील्ड को आउट कर इंग्लिश टीम को पहला झटका दिया. विंफील्ड ने 63 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम ने लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 86 रन बनाए थे और दूसरे सत्र में भी उसने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. ब्यूमोंट ने नाइट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की.
स्नेह ने ब्यूमोंट को आउट कर उनकी पारी का अंत किया. ब्यूमोंट ने 144 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 66 रन बनाए. इसके बाद तीसरे सत्र में नाइट ने नताली स्काइवर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. दीप्ति ने स्काइवर (42) को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया.
इसके कुछ देर बाद ही स्नेह ने विकेटकीपर बल्लेबाज एमी एलेन जोनेस (1) को आउट किया. दीप्ति ने शतक की ओर बढ़ रही नाइट को पवेलियन भेजा. नाइट ने 175 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 95 रन बनाए. नाइट के पवेलियन लौटने के बाद स्नेह ने जॉíजया एलविस (5) को आउट कर इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा दी.
एक वक्त इंग्लैंड की टीम दो विकेट के नुकसान 230 रन बनाकर बेहद ही मजबूत स्थिति में नज़र आ रही थी. लेकिन अगले 39 रन के अंतराल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चार विकेट झटककर दिन का खेल होने तक मैच में वापसी कर ली.