बेहतर संबंध के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत की: इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत की है.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने गुरुवार को संयुक्त रूप से घोषणा की थी कि वे नियंत्रण रेखा पर और बाकी सेक्टरों में संघर्ष विराम समझौते का कड़ाई से पालन करेंगे.

इसके बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ “सभी लंबित मुद्दों” का समाधान बातचीत के जरिए करने को तैयार है.

उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “नियंत्रण रेखा पर फिर से संघर्ष विराम स्थापित करने का मैं स्वागत करता हूं. इसमें आगे की प्रगति के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी भारत की है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीरी लोगों द्वारा अपने फैसले खुद करने की उनकी बहुप्रतीक्षित मांग और अधिकार के लिए भारत को जरूरी कदम उठाने चाहिए.”वहीं, भारत पाकिस्तान से कह चुका है कि उसके अंदरूनी मामलों में टिप्पणी करने का पड़ोसी देश को कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही भारत ने कहा है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख संघ शासित क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे.

गुरुवार को भारत ने कहा था कि वो पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य करना चाहता है और सारे मुद्दे, द्विपक्षीय और शांतिपूर्वक तरीके से हल करना चाहता है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था, “पाकिस्तान के साथ संबंधों के सिलसिले में, हमने पहले भी कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी जैसे संबंध चाहता है. हमने हमेशा कहा है कि हम सभी मुद्दों का समाधान शांतिपूर्ण और द्विपक्षीय तरीके से निकालना चाहते हैं.”

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते, उसे अपने यहां मौजूद आतंकी ठिकाने खत्म करने के लिए कदम उठाने होंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ