5 तारीख से भारत में वर्ल्ड कप शुरू हो गया. न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराया था। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा.
इस मैच से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेटर शुबमन डेंगू का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद कहा जा रहा है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध होने वाले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है।
बताया जा रहा है कि टीम प्रबंधन शुक्रवार को कुछ परीक्षणों के बाद स्टार बल्लेबाज की उपलब्धता पर फैसला लेगा। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध मैच से पहले वह बीमार पड़ गए. इसलिए इसका परीक्षण किया गया. अब ऐसे में ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
भारतीय टीम विश्व कप का अपना पहला मुकाबला संडे को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच से पहले स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना मैदान पर उतर सकती है.टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने गुरुवार को चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित टीम इंडिया के नेट सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया. इसके बाद उनका डेंगू का टेस्ट कराया गया। जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है. क्या वह पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं? इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं है. लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम स्टार बल्लेबाज के स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रख रही है।