भारत को वनडे क्रिकेट का बादशाह माना जाता हैं। भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में हराना किसी भी देश के लिए आसान नहीं हैं। लेकिन कई मौके पर भारतीय टीम इस तरह से बिखर गई हैं की उसे वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी हार मिली हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम को मिली पांच सबसे बड़ी हार के बारे में।
वनडे क्रिकेट में भारत की 5 सबसे बड़ी हार, जानकर हो जाएंगे हैरान
1 .10 विकेट से हार : भारतीय टीम को सुनील गावस्कर की कप्तानी में न्यूजीलैंड से सबसे बड़ी हार मिली थी। साल 1981 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने 112 रन पर ही सिमट गई थी। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीता था।
2 .10 विकेट से हार : साल 1997 को वेस्टइंडीज ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 199 रन बनाई थी। जिसे वेस्टइंडीज ने बिना कोई विकेट गवाए 44.4 ओवर में जीत हासिल किया था।
3 .10 विकेट से हार : साल 2000 में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने 45.2 ओवर में 164 रन बनाई थी। इसके बाद गैरी क्रिस्टन और हर्षल गिब्स ने 29.2 ओवर में मैच जीत लिया था।
4 .10 विकेट से हार : भारतीय टीम को सबसे बड़ी हार एक बार फिर साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका से मिला था। इस मैच में भारत ने 45.5 ओवर ने 188 रन बनाए। जिसे साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और हॉल ने 35.5 ओवर में बना लिया था।
5 .10 विकेट से हार : भारत को पांचवी सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया से मिला था। भारत की टीम 49.1 ओवर में 255 रन पर आउट हो गई थी। इस स्कोर को आस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोएं 37.4 ओवर में बिना लिया था।