भारतीय टीम का पहले मैच के लिए मास्‍टर प्‍लान तैयार, बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों की होगी आफत

भारतीय टीम का लक्ष्‍य रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने का है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में करेगी। ‘रोहित ब्रिगेड’ ने पहला मुकाबला जीतने के लिए अपना मास्‍टर प्‍लान लगभग तय कर लिया है।

भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। 2017 में भारत को पाकिस्‍तान के हाथों फाइनल में शिकस्‍त मिली थी। इस बार मेन इन ब्‍ल्‍यू की कोशिश दमदार प्रदर्शन करके खिताब अपने नाम करने की होगी। टीम ने अपना मास्‍टर प्‍लान तो इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न वनडे सीरीज के दौरान दिखाया था। कोच गौतम गंभीर और कप्‍तान रोहित शर्मा ने तीन स्पिनरों को प्‍लेइंग 11 में मौका दिया था। बांग्‍लादेश के खिलाफ भारतीय टीम एक बार फिर स्पिनर्स की तिकड़ी को आजमा सकती है ताकि जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत कर सके। सूत्रों की मानें तो पहले मैच में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को आजमाया जाना तय माना जा रहा है। यशस्‍वी जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्‍क्‍वाड में शामिल किए गए वरुण चक्रवर्ती को अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है। वॉशिंगटन सुंदर का भी यही हाल हो सकता है। ध्‍यान दिला दें कि चोट से वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दो वनडे खेले और दो विकेट चटकाए थे।

Leave a Comment