नए चेहरे…नया कप्तान और युवा जोश के साथ उतरेगी भारतीय टीम, नए साल में टीम इंडिया का पहला इम्तिहान

3 जनवरी को टीम इंडिया 2023 का पहला मुकाबला खेलेगी। हालांकि, कुछ चीजें बदली हुई होंगी। कुछ नए चेहरे, टी-20 का नया कप्तान और युवा जोश देखने को मिलेगा। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम नई रणनीति के साथ नजर आ सकती है।

टीम इंडिया के लिए यह इस साल का पहला प्रोजेक्ट है। लिहाजा इसे युवाओं के टेस्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है। होम सीरीज में युवाओं के सामने नई चुनौतियां होंगी। इसे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों की शुरुआत भी कहा जा रहा है। ऐसे में टीम कुछ एक्सपेरिमेंट्स भी कर सकती है।

पहले 2022 के प्रदर्शन पर नजर…सबसे ज्यादा 46 मैच जीते
2022 में टीम इंडिया ने 71 मैच खेले। 46 में जीत और 21 में हार मिली। 1 मैच टाई रहा जबकि 3 में नतीजा नहीं निकल सका। एक कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं।
साल के पहले टी-20 या कहें सीरीज के लिए टीम की लीडरशिप नई है। मैनेजमेंट ने साल के पहले प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को सौंपी है। सूर्यकुमार को उनका डेप्यूटी बनाया गया है। सूर्या पहली बार टीम इंडिया के उप कप्तान बने हैं।
साल की पहली सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने शिवम मावी, मुकेश कुमार और राहुल त्रिपाठी को शामिल किया है। ये ब्लू जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं।
बीते 10 साल की बात करें तो टीम इंडिया ने सिर्फ एक बार साल का पहला मुकाबला मुकाबला जीता है। दूसरे शब्दों में कहें तो नए साल के पहले मुकाबले में जीत के लिहाज से हमारी टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। नए साल के पहले मुकाबले में जो इकलौती जीत हमारी टीम के हिस्से आई वो इंग्लैंड के खिलाफ थी। 2017 में टीम इंडिया ने वनडे में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था।
इस साल भारतीय टीम बाइलेट्रल सीरीज के 43 मुकाबले खेलेगी। इनमें 18 वनडे, 17 टी-20 और 8 टेस्ट शामिल हैं। इनमें एशिया कप और वर्ल्ड कप के मैचों को शामिल नहीं किया गया है।
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।