ऋषभ पंत के लिए वक्त काफी अच्छी चला रहा है क्योंकि उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया में शानदार पारी खेली जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट में अपने बल्ले से ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. अब आईसीसीई ने पंत को खास सम्मान दिया है. ऋषभ पंत को अब आईसीसी ने मंथ ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड दिया है. कुछ दिन पहले विजेताओं की घोषणा हो गई थी लेकिन अब आईसीसीई ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस अवॉर्ड के लिए चुने गए थे. ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन की पारी के चलते इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए थे, जबकि जोए रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 228 186 रन की पारी खेली थी. तीसरे उम्मीदवार आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन यूएई के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे.