भारतीय और चीनी सेना की LAC पर झड़प के बाद सेना की गश्त बढ़ाई

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसके तुरंत बाद ही एयरफोर्स ने अरुणाचल सीमा पर कॉम्बैट एयर पेट्रोलिंग, यानी जंगी उड़ानें शुरू कर दी हैं। चीनी घुसपैठ की कोशिश को देखते हुए LAC के पास सर्विलांस बढ़ा दिया गया है। चीन ने LAC के पास ड्रोन उड़ाए थे, जिसके बाद एयरफोर्स ने सुखोई-30 फाइटर जेट्स भेजे।

IAF चीफ वीआर चौधरी ने एयरफोर्स की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया है। असम के तेजपुर सहित ईस्टर्न कमांड के कई अहम बेस पर विमानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। तेजपुर में सुखोई-30 जेट विमानों की फ्लीट तैनात है। वहीं, पश्चिम बंगाल में हाशिमारा एयरबेस पर भी राफेल का एक स्क्वॉड्रन मौजूद है। ये स्क्वॉड्रन भी ईस्टर्न कमांड के तहत आने वाले इलाकों में उड़ान भरता है।