भारतीय वायुसेना का आज 88वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडेन एयरबेस पर वायुसेना अपनी तातक का प्रदर्शन कर रही है। इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है। राफेल के अलावा अन्य लड़ाकू विमान अपना करतब दिखाएंगे और गर्जना से दुश्मनों को चेतावनी देंगे। इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख ने कई वायुवीरों का सम्मान किया है। इनमें वो जवान भी शामिल हैं जिन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। हिंडन एयरबेस पर परेड की शुरुआत हुई।
सेना की तीनों टुकड़ियों के प्रमुख के अलावा कई वरिष्ठ अफसर भी परेड स्थल पर पहुंचे हैं। इस कार्यकर्म में सीडीएस बिपिन्न रावत भी मौजूद हैं। वायुसेना प्रमुख आरकेस भदौरिया ने यहां सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर का अभिवादन किया।वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बधाई। आप देश के आसमान को सुरक्षित रखने के साथ आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल कर आधुनिकीकरण की प्रक्रिया वायुसेना को सामरिक बल में बदल देगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के जाबांजो को शुभकामनाएं दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के जरिए भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय वायुसेना हमेशा राष्ट्र के आसमान की रक्ष करती रहेगी।