भारत करेगा हॉकी-क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी

नया साल शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है। 2022 जहां कॉमनवेल्थ गेम्स, फीफा वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स से भरा रहा। 2023 भी वैसे ही खेलप्रेमियों के लिए कई वर्ल्ड चैंपियनशिप और टूर्नामेंट लेकर आएगा।
इनमें पहली बार महिलाओं का अंडर-19 वर्ल्ड कप और विमेंस IPL होंगे। वहीं, भारत ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, हॉकी वर्ल्ड कप, वर्ल्ड बॉक्सिंग और शूटिंग वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। 2023 के ऐसे ही टॉप स्पोर्टिंग इवेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे।विमेन IPL… भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2023 में पहली बार महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कराने जा रहा है। 2018 से विमेन IPL के नाम पर चैलेंजर्स ट्रॉफी जरूर हो रही थी। लेकिन, इसमें 4 ही मैच होते थे और विमेन प्लेयर्स को ज्यादा मौके नहीं मिलते थे। इस बार 5 टीमों का IPL होने जा रहा है। टूर्नामेंट 5 से 26 मार्च के बीच प्रस्तावित है। जिसमें करीब 25 से ज्यादा मैच होंगे। टूर्नामेंट का ऑफिशियल शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप… इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पहली बार महिलाओं का अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप आयोजित कराने जा रहा है। टी-20 फॉर्मेट का यह वर्ल्ड कप 14 से 29 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका में आयोजित होगा। 16 टीमों के बीच कुल 41 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया मेजबान साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और UAE की अंडर-19 टीम के साथ ग्रुप-डी में है। भारत की कप्तान शेफाली वर्मा और उपकप्तान ऋषा घोष हैं। दोनों ही प्लेयर्स सीनियर विमेन टीम से भी खेल चुकी हैं।
भारत इस साल अलग-अलग खेलों के 4 बड़े वर्ल्ड टूर्नामेंट और एक एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। जनवरी में हॉकी वर्ल्ड कप, मार्च में विमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग, अगस्त में शूटिंग वर्ल्ड कप और अक्टूबर-नवंबर में क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा। वहीं, मार्च-अप्रैल के दौरान एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप भी होगी। हॉकी वर्ल्ड कप के बारे में आगे खबर में विस्तार से जानते हैं। यहां जानते हैं इन 4 इवेंट्स के बारे में…

विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग… 15 से 31 मार्च तक नई दिल्ली में 12वीं विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप होगी। करीब हर 2 साल में होने वाली चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन भारत की नखत जरीन हैं। चैंपियनशिप में 75 से ज्यादा देशों की बॉक्सर 12 अलग-अलग वेट कैटेगरी में हिस्सा लेंगी। 2001 में पहली चैंपियनशिप के बाद नई दिल्ली को तीसरी बार टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। इससे पहले 2006 और 2008 में भी देश की राजधानी ने इवेंट को होस्ट किया था।
शूटिंग वर्ल्ड कप… सितंबर में संभावित ISSF का राइफल और पिस्टल शूटिंग वर्ल्ड कप भोपाल में होगा। 1988 से हर साल होने वाले टूर्नामेंट को ओलिंपिंक क्वालिफिकेशन के लिए अहम माना जाता है। वर्ल्ड कप में मनु भाकर, सौरभ चौधरी, अंजुम मोद्गिल जैसे शूटर्स भारत को रिप्रेजेंट करते नजर आएंगे।
ICC मेंस वर्ल्ड कप… इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की मेजबानी भारत को सौंपी है। भारत ने इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में भी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। उसे तब पड़ोसी देशों पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मेजबानी शेयर करनी पड़ी। लेकिन, इस बार पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा। टूर्नामेंट के बारे में आगे डिटेल में जानेंगे।
एशियन रेसलिंग… मार्च से अप्रैल के बीच नई दिल्ली में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप होगी। हर साल होने वाली चैंपियनशिप में महिला और पुरुष वर्ग में अलग-अलग वेट कैटेगरी के कॉम्पिटिशन होंगे। भारत के रवि कुमार दहिया, बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक समेत कई रेसलर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। चैंपियनशिप में 36 से ज्यादा देशों के रेसलर आने की उम्मीद है।
हर 4 साल में होने वाला हॉकी वर्ल्ड कप इस साल भारत में होगा। टूर्नामेंट 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होना है। 16 टीमों को 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया, इंग्लैंड, स्पैन और वेल्स के साथ ग्रुप डी में है। टूर्नामेंट में हर दिन दोपहर एक, 3, 5 और शाम 7 बजे लगभग 4-4 मैच होंगे।
16 टीमों के बीच कुल 44 मैच होंगे। फाइनल 29 जनवरी को भुवनेश्वर में होगा। 1971 में शुरू हुए टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम है। टीम ने 2018 के फाइनल में नीदरलैंड को हराकर खिताब जीता था। भारत 1975 में एक ही बार वर्ल्ड कप जीत सका। तब से भारत एक बार भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका। पाकिस्तान-नीदरलैंड 4-4 और जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया 2-2 बार विश्व विजेता रहे हैं।