बारिश की वजह से 5वें ओवर में रुका भारत VS न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को हेमिल्टन के सिडन पार्क में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और फील्डिंग करने का फैसला लिया। मुकाबला बारिश के कारण थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल नाबाद हैं।
भारत-न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करेंपहला मैच हार चुकी भारतीय टीम ने 2 बदलाव किए हैं। दीपक चाहर और दीपक हुड्डा की वापसी हुई है। जबकि संजू सैमसन और शार्दूल ठाकुर बाहर बैठाए गए हैं। देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

भारतः शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।
भारतीय टीम के लिए कभी आसान नहीं रहा है। इस ग्राउंड पर हमारी टीम पिछले 13 साल से कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है। अगले ग्राफिक में देखिए भारत-न्यूजीलैंड पिछले 5 वनडे मुकाबलों के नतीजे देख लेते हैं।
हेमिल्टन के सिडन पार्क में बाद में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रहती है। यहां अब तक 37 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से 13 में पहले बैटिंग करने वाली और 22 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
हेमिल्टन में वनडे मैच की पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं, 8 बार 270 से 300 रन के बीच का स्कोर बना है। यहां दो बार 300 से ज्यादा रन का टारगेट चेज किया जा चुका है।
2007 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 350 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की थी। कीवी टीम ने 2020 में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 348 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
भारत ने सिडन पार्क पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक सात वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को यहां इकलौती जीत 2009 में मिली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हराया था।

यानी भारत को अगर मौजूदा सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करनी है तो उसे 13 साल पुराने इतिहास को दोहराना पड़ेगा। 2009 के बाद से हमारी टीम ने यहां लगातार चार मैच गंवाए हैं।