भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज चेन्नई (Chennai Test) से हो चुका है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि जब मेहमान टीम के ओपनर रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली की ओपनिंग जोड़ी ने मैदान पर कदम रखा तो हर कोई हैरत में पड़ गया. वो इसलिए क्योंकि इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों ने बाजुओं पर काली पट्टी बांध रखी थी. ऐसे में सवाल ये था कि आखिर इंग्लैंड की टीम इस बात का शोक व्यक्त कर रही थी. हालांकि बाद में ये बात सामने आई कि इंग्लैंड के खिलाडि़यों ने ऐसा क्यों किया.
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ी वॉर हीरो सर टॉम मूर (Captain Sir Thomas Moore) के निधन के चलते बाजुओं पर काली पट्टी पहनकर चेन्नई टेस्ट में उतरे. कैप्टन टॉम मूर का हाल ही में कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया था वह सौ साल के थे. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड से कहा था, मुझे पूरी उम्मीद है कि सर कैप्टन मूर का परिवार उनकी विरासत पर गर्व कर रहा होगा. उन्होंने अंधियारे समय में पूरे देश को मुस्कुराने की कोई न कोई वजह दी. पूरी इंग्लैंड टीम की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.