होम टेस्ट में इंडिया विमेंस टीम का दबदबा ऑस्ट्रेलिया पर भी जारी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दीप्ति शर्मा 70 और पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं
वस्त्राकर और दीप्ति के बीच 102 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। दोनों ही तीसरे दिन के खेल में भारत की पारी आगे बढ़ाएंगी। ऑस्ट्रेलिया से ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर 4 विकेट ले चुकी हैं।पहले दिन ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम पहली पारी में 219 रन पर ऑलआउट हुई। दूसरे दिन इंडिया विमेंस ने 98/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। स्मृति मंधाना ने 43 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाने के बाद 74 रन की पारी खेली। वह रनआउट हुईं। नाइट वॉचमैन स्नेह राणा 9 ही रन बनाकर गार्डनर का शिकार हो गईं।
भारत ने 147 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां से ऋषा घोष और जेमिमा रोड्रिग्ज ने पारी संभाली। दोनों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम को पहली पारी में लीड दिला दी। ऋचा 52 रन बनाकर किम गार्थ का शिकार हुईं और दोनों के बीच 123 रन की पार्टनरशिप टूटी।
260 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाने के बाद भारत ने 274 रन तक 7वां विकेट भी गंवा दिया। एश्ले गार्डनर ने 3 विकेट लिए। उन्होंने कप्तान हरमपनप्रीत कौर को शून्य, यस्तिका भाटिया को 1 और जेमिमा को 73 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
गार्डनर पहली पारी में कुल 4 विकेट ले चुकी हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया से किम गार्थ और जेस जोनासन को भी 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुईं।
7वां विकेट गिरने के वक्त भारत के पास 55 रन की ही बढ़त थी और टीम ऑलआउट होने की कगार पर आ गई। यहां से दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने पार्टरनशिप बिल्ड की। दीप्ति ने फिफ्टी लगाई और टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। वस्त्राकर भी एक एंड पर टिकी रहीं और स्कोर 350 रन के भी पार पहुंच गया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दीप्ति 70 और पूजा 33 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहीं। दोनों 102 रन की पार्टनरशिप कर चुकी हैं और तीसरे दिन भी खेलेंगी।
गुरुवार को मुंबई में टेस्ट मैच शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और टीम 219 रन ही बना सकी। टीम से ताहलिया मैक्ग्रा ने 50, बेथ मूनी ने 40, एलिसा हीली ने 38 और किम गार्थ ने 28 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सकीं। भारत से वस्त्राकर ने 4, स्नेह राणा ने 3 और दीप्ति ने 2 विकेट लिए। एक बैटर रनआउट भी हुईं।