पूजा ओझा रविवार 8 सितंबर को वूमेंस की कयाक सिंगल 200 मीटर केएल1 स्प्रिंट कैनोइंग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं और इसके साथ ही भारत का पैरालंपिक गेम्स में अभियान भी समाप्त हो गया. भारत ने कुल 29 मेडल अपने नाम किए. भारत ने कुल 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के रिकॉर्ड के साथ पेरिस पैरालंपिक गेम्स का समापन किया. मेडल तालिका में भारत 18वें स्थान पर रहा.
भारत टोक्यो में पिछले पैरालंपिक खेलों में पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल के साथ 24वें स्थान पर रहा था. लेकिन इस साल भारत का प्रदर्शन कुल मिलाकर अच्छा रहा. आइए देखते हैं किन किन खिलाड़ियों ने कौन से गेम्स में भारत को मेडल दिलाए.
गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी
अवनी लेखरा, वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (शूटिंग), नितेश कुमार, मेंस एकल SL3 (बैडमिंटन), सुमित अंतिल, मेंस भाला फेंक F64 (एथलेटिक्स), हरविंदर सिंह, मेंस व्यक्तिगत रिकर्व (तीरंदाजी), धरमबीर, मेंस क्लब थ्रो 51 (एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार टी64 हाई जंप (एथलेटिक्स), नवदीप सिंह भाला फेंक के एफ41 वर्ग
सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ी
मनीष नरवाल मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (शूटिंग), निषाद कुमार मेंस ऊंची कूद T47 (एथलेटिक्स), योगेश कथुनिया मेंस डिस्कस थ्रो F56 (एथलेटिक्स), तुलसीमथी मुरुगेसन वूमेंस एकल SU5 (बैडमिंटन), सुहास यतिराज मेंस एकल SL4 (बैडमिंटन), अजीत सिंह मेंस भाला फेंक F46 (एथलेटिक्स), शरद कुमार मेंस ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स), सचिन खिलाड़ी मेंस शॉट पुट F46 (एथलेटिक्स), प्रणव सूरमा, मेंस क्लब थ्रो 51 (एथलेटिक्स)
ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ी
मोना अग्रवाल, वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (शूटिंग), प्रीति पाल, वूमेंस 100 मीटर T35 (एथलेटिक्स), प्रीति पाल, वूमेंस 200 मीटर T35 (एथलेटिक्स), रुबीना फ्रांसिस, वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (शूटिंग), मनीषा रामदास, वूमेंस एकल SU5 (बैडमिंटन), राकेश कुमार/शीतल देवी, मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन (तीरंदाजी), दीप्ति जीवनजी, वूमेंस 400 मीटर T20 (एथलेटिक्स), सुंदर सिंह गुर्जर, मेंस जेवलिन F46 (एथलेटिक्स), होकाटो सेमा, मेंस शॉट पुट F57 (एथलेटिक्स), सिमरन सिंह, वूमेंस 200 मीटर T12 (एथलेटिक्स), कपिल परमार, जूडो मेंस – 60 किग्रा (जूडो), नित्या श्री सिवान वूमेंस एकल में SH6 (बैडमिंटन) , मरियप्पन थंगावेलु मेंस ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स)