भारत ने महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी ठुकराई, बांग्लादेश ने की थी रिक्वेस्ट ?

भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की रिक्वेस्ट ठुकरा दी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह खुलासा किया है. महिला टी20 वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश में होना है. बांग्लादेश में इन दिनों अराजक माहौल बना हुआ है. छात्रों के विद्रोह के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना तक को देश छोड़कर भागना पड़ा. अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया, ‘हमने भारत में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की रिक्वेस्ट ठुकरा दी है, जो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया था. हमें अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है. हम ऐसा कोई संकेत नहीं देना चाहते कि भारत वर्ल्ड कप की लगातार मेजबानी करना चाहता है.’

बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर संदेह के बादल घिर गए हैं. इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि महिला टी20 वर्ल्ड कप किसी और देश में कराया जा सकता है. इसके लिए भारत, श्रीलंका और यूएई के नाम सामने आए. भारत में क्रिकेट की सबसे बेहतरीन सुविधाएं हैं और इसी कारण यह कहा जा रहा था कि उसे तैयारी के लिए ज्यादा वक्त भी नहीं चाहिए होगा.

अगर बांग्लादेश महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करता तो अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका या यूएई में ही होगा. श्रीलंका में अक्टूबर में बारिश होती है. इस कारण यूएई का रुख किया जा सकता है. हाल ही में श्रीलंका ने महिला टी20 एशिया कप की मेजबानी की थी. इस टूर्नामेंट को महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा माना गया था.