कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन में भारत पाकिस्तान का मुकाबला, आज हमारी पुरुष हॉकी टीम शुरू करेगी अभियान

आज कॉमनवेल्थ गेम्स का तीसरा दिन है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल का खाता खुल गया है। वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने शनिवार को मेंस 55 KG वेट कैटेगरी में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। मलेशिया के मोहम्मद अनीद ने इस कैटेगरी का गोल्ड जीता। वहीं, मेंस 61 KG कैटेगरी में गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। गोल्ड मलेशिया के अजनील मोहम्मद ने और सिल्वर पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू ने जीता।
अपने पहले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से एजबेस्टन में खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है
वहीं, दोपहर 01:30 बजे से आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में योगेश्वर सिंह पदक के लिए मैदान पर उतरेंगे। दोपहर 2 बजे से वेटलिफ्टिंग मेंस 67 Kg ऑल ग्रुप्स कैटेगरी में जेरेमी लालरिनुंगा वजन उठाएंगी। दोपहर 3 बजे एक्वेटिक्स, स्वीमिंग एंड पारा स्विमिंग हीट 3 में साजन प्रकाश का मुकाबला होगा। दोपहर 3:21 बजे स्वीमिंग एंड पारा स्वीमिंग हीट 6 श्रीहरि नटराज का मैच खेला जाएगा। शाम 4:30 बजे बॉक्सिंग में ओवर 60Kg-63.5kg शिव थापा Vs रीस लिंच का मैच होगा।