पंड्या की कप्तानी में पहली बार सीरीज हारा भारत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने कई अनचाहे रिकॉर्ड बना दिए। टीम ने टी-20 हिस्ट्री में पहली बार बाइलेटरल सीरीज में 3 मुकाबले गंवाए हैं। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने इस फॉर्मेट में चौथी बॉर 50 से ज्यादा रन खर्च किए हैं। अनचाहे रिकॉर्ड के बीच सूर्या ने एक सराहनीय रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने करियर की शुरुआती 50 पारियों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने में मामले में विराट कोहली और बाबर आजम की बराबरी कर ली।

भारतीय टीम को आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ्ट म इंडिया 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हार गई है। इस फॉर्मेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत 5 मैचों बाइलेटरल सीरीज में किसी टीम से हारा है।