टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया 10 साल बाद

इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। एकतरफा जीत हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा ने रन बनाए। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया।
गयाना की जिस पिच पर इंग्लिश बल्लेबाजी 103 रन पर सिमट गई, उस पिच पर रोहित की बल्लेबाजी का कॉन्फिडेंस सूर्यकुमार से कही गई एक बात से झलकता है। लियम लिविंगस्टन बॉलिंग कर रहे थे। रोहित ने सूर्या से कहा- ऊपर डालेगा तो देता हूं ना। यानी गेंद ऊपर फेंकने दो और मैं बड़ा शॉट खेलूंगा। अगली ही गेंद पर रोहित ने लिविंगस्टन को सिक्स लगाया।
रोहित-सूर्या के बाद बचा हुआ काम पूरा किया कुलदीप, अक्षर और बुमराह की गेंदबाजी ने। बटलर, बेयरस्टो और ब्रुक जैसे फिरकी में उलझ गए। सॉल्ट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को बुमराह ने स्लोअर पर आउट कर दिया।..

  1. टीम इंडिया 10 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2014 वर्ल्ड कप में इंडिया फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया था। 2. 2024 वर्ल्ड कप में इंडिया ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर 2022 की हार का बदला लिया। 2022 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। 3. इस वर्ल्ड कप में इंडिया ने अपने सभी मैच जीते हैं और फाइनल पहुंची। वनडे वर्ल्ड कप 2023-24 में भी इंडिया ने अपने सभी मैच जीते थे, सिर्फ फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी थी।
    अक्षर बल्लेबाजी करने आए तो 6 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। एक सिक्स लगाया। पारी सिर्फ 10 रनों की थी, लेकिन इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए जरूरी टोटल मिल गया।
    अक्षर ने 4 ओवर किए, 23 रन दिए और 3 विकेट लिए। अक्षर के चारों ओवर में विकेट गिरे। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का विकेट लिया। दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया और तीसरे में मोईन अली का। चौथे ओवर में कुलदीप के साथ मिलकर लियाम लिविंगस्टोन को रनआउट किया।

Leave a Comment