भारत ने हैदराबाद में दशहरा वाले दिन टी20आई में वो कमाल किया जो इससे पहले नहीं हुआ था। इस मैच में भारत ने संजू सैमसन की शतकीय पारी (111 रन) साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव की (75 रन) अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन ठोक डाले।
इस मैच में ऐसा लग रहा था जैसे भारतीय बल्लेबाज पहले से ही प्लान करके आए थे कि बांग्लादेश का बुरा हश्र करना है और ऐसा हो भी गया। आइए जानते हैं इस मैच में भारतीय टीम के द्वारा कौन-कौन से रिकॉर्ड बने।
भारत के रिकॉर्ड्स
भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर (297 रन) बनाया साथ ही ओवर ऑल ये टी20आई का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।
टी20आई में भारत ने पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल किया जो एक विकेट पर 82 रन रहा।
भारत ने टी20आई में सबसे कम गेंद पर 100 रन पूरा करने का कमाल किया। टीम इंडिया ने 43 गेंदों पर 100 रन ठोक डाले।
भारत ने सबसे कम गेंदों पर 200 रन का आंकड़ा छू दिया। टीम इंडिया ने 14वें ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिए।
भारत ने टी20आई के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाने का कमाल किया।
6.भारत ने टी20आई के एक मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 47 बाउंड्री लगाने का कमाल किया।
संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 173 रन की साझेदारी की जो दूसरे विकेट लिए टी20आई में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी रही तो वहीं भारत की तरफ से किसी भी विकेट के लिए ये टी20आई में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही।
भारत की तरफ से इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 47 रन तो वहीं रियान पराग ने 34 रन बनाए। हालांकि अभिषेक शर्मा नहीं चल पाए और वो 4 रन बनाकर आउट हो गए जबकि रिंकू सिंह 8 रन बनाकर नाबाद रहे। नीतिश रेड्डी खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। इस मैच में संजू सैमसन ने 40 गेंदों पर शतक पूरा किया और ये टी20आई में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक रहा।
T20I में बेस्ट स्कोर
314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023
297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
278/3 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
278/4 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
268/4 – मलेशिया बनाम थाईलैंड, हांग्जो, 2023
267/3 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारोबा, 2023
T20I पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री
47 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
43 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
42 – दक्षिण अफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
42 – भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
41 – श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007
41 – अफ़गानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
T20I पारी में सबसे ज्यादा छक्के
26 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023
23 – जापान बनाम चीन, मोंग कोक, 2024
22 – अफ़गानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
22 – वेस्टइंडीज़ बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2023
22 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)
190* – रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बनाम AFG, बेंगलुरु, 2024
176 – संजू सैमसन और दीपक हुड्डा बनाम आयरलैंड, मालाहाडे, 2022
173 – संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बनाम BAN, हैदराबाद, 2024
165 – रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
165 – यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
193 – साइब्रांड एंजेलब्रेच और माइकल लेविट (नीदरलैंड) बनाम नामीबिया, कीर्तिपुर, 2024
183 – ओली हेयर्स और ब्रैंडन मैकमुलेन (स्कॉटलैंड) बनाम इटली, एडिनबर्ग, 2023
176 – संजू सैमसन और दीपक हुड्डा (भारत) बनाम आयरलैंड, मालाहाइड, 2022
173 – संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव (भारत) बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
168 – क्विंटन डी कॉक और रिले रोसो (दक्षिण अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश, सिडनी, २०२२