भारत के सामने 275 रन का टारगेट, खराब रोशनी की वजह से खेल रुका ?

भारत को गाबा टेस्ट जीतने के लिए 54 ओवर में 275 रन बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 रन बनाकर घोषित की. ब्रिस्बेन के गाबा में जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली थी. भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 22 रन बनाए जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी 20 रन पर नाबाद रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए जबकि आकाशदीप और सिराज की झोली में 2-2 विकेट गए. टेस्ट मैच के चौथे दिन आखिरी के 30 मिनट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क थके हुए दिखे. दोनों गेंदबाजों को बुमराह और आकाशदीप के सामने खूब पसीना बहाना पड़ा. बुमराह और आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर शानदार छक्का जड़ अपने उपर से दबाव को कम किया. हालांकि पांचवें और आखिरी दिन यानी आज बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज तरोताजा होकर उतरेंगे और भारत के आखिरी विकेट को जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment