भारतीय सेना ने रविवार को सीमा विवाद के बावजूद नेपाल को 10 वेंटिलेटर सौंपे हैं। नेपाली सेना को यह वेंटिलेटर कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संघर्ष में सहयोग के मकसद से गिफ्ट किए गए हैं। नेपाल में इस बीमारी से अबतक 75 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22972 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इस समय भारत और नेपाल के बीच तनाव चरम पर है। राम की अयोध्या के बाद अब गौतम बुद्ध को लेकर नेपाल बखेड़ा खड़ा कर रहा है। इस सबके बावजूद भारतीय सेना ने आज नेपाली सेना को काठमांडू में 10 वेंटिलेटर्स सौंपे हैं ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काम आ सकें।
नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को नेपाली सेना के मुख्यालय में नेपाली सेना प्रमुख पूर्ण चंद्र थापा को वेंटिलेटर सौंपे।भारतीय मिशन ने एक बयान में कहा है कि भारतीय सेना पहले भी नेपाली सेना को मानवीय सहायता और राहत प्रदान करती रही है। ये वेंटिलेटर दोनों सेनाओं के बीच अच्छे तालमेल की वजह से दिये गये हैं। भारत पहले से ही नेपाली सेना के अधिकारियों को प्रशिक्षित करता रहा है।