भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया। न्यू वांडरर्स स्टेडियम में रविवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। 117 रन का टारगेट भारत ने 16.4 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत के डेब्यूटांट सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उन्हें भारत के मौजूदा कप्तान केएल राहुल ने डेब्यू कैप सौंपी। सुदर्शन ने श्रेयस अय्यर के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। बैटिंग के दौरान श्रेयस का बल्ला हाथ से फिसल गया। रासी वान डर डसन ने उन्हें बल्ला लौटाया। जानिए मैच के टॉप मोमेंट्स…
सुदर्शन को कप्तान राहुल ने डेब्यू कैप सौंपी भारत के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। सुदर्शन भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 253वें खिलाड़ी बने। भारत के मौजूदा वनडे कप्तान केएल राहुल ने उन्हें डेब्यू कैप दी।
केएल राहुल ने सुदर्शन को डेब्यू कैप सौंपी। वह भारत की ओर से वनडे खेलने वाले 253वें क्रिकेटर बने। वे भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 400वें खिलाड़ी भी बने।
अर्शदीप सिंह ने मैच में कुल 5 विकेट झटके, इनमें से 2 विकेट अर्शदीप ने लगातार 2 बॉल में लिए। अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका की पारी के दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड कर दिया, हेंड्रिक्स 8 गेंद खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सके। इसके बाद पांचवीं ही गेंद पर उन्होंने रासी वान डर डसन को भी LBW कर दिया। डर डसन अपनी पारी की पहली बॉल पर आउट हो गए। दोनों ही बैटर्स खाता नहीं खोल सके।
ऋतुराज गायकवाड ने पहली पारी में आसान सा कैच छोड़ दिया। 9वें ओवर की तीसरी बॉल आवेश खान ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। हेनरिक क्लासन गेंद को ठीक से खेल नहीं सके और बॉल उनके बैट से लगकर सेकेंड स्लिप में चली गई। वहां खड़े गायकवाड ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ के बीच से चौके के लिए चली गई।
जीवनदान के वक्त क्लासन खाता भी नहीं खोल सके थे। हालांकि वह इसका कुछ खास फायदा नहीं उठा सके और 6 ही रन बनाकर आउट हो गए।
9.5 ओवर तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट पर 52 रन बनाए, यहां कप्तान ऐडन मार्करम और हेनरिक क्लासन क्रीज पर थे। पारी में शुरुआती 3 विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्लासन को भी बोल्ड कर दिया। अगले ओवर में तेज गेंदबाज आवेश खान ने कप्तान ऐडन मार्करम को पवेलियन भेज दिया।
साउथ अफ्रीका की आधी टीम 52 रन के स्कोर पर डगआउट में लौट चुकी थी। तभी आवेश ने 11वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर वायन मुल्डर को भी LBW कर दिया। इस तरह साउथ अफ्रीका ने लगातार गेंदों पर 3 विकेट गंवा दिए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को पहले ही ओवर में जीवनदान मिल गया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नांद्रे बर्गर की बॉल पर कवर्स में चौका लगाकर की। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर वह आउट होने से भी बच गए।
लेफ्ट आर्म पेसर बर्गर ने फुलर लेंथ पर आउट स्विंगर बॉल फेंकी। सुदर्शन इसे पूरी तरह से मिस कर गए और गेंद उनके पैड्स पर लगी। साउथ अफ्रीका ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया। गेंदबाज ने कप्तान ऐडन मार्करम से रिव्यू की मांग की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। रिप्ले देखने पर पता चला कि सुदर्शन इस बॉल पर LBW थे। अगर रिव्यू लिया जाता तो उन्हें पवेलियन लौटना पड़ता।
भारत के दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड अफ्रीकी कप्तान के रिव्यू लेने के कारण ही आउट हो गए। चौथे ओवर की चौथी बॉल वायन मुल्डर ने फुलर लेंथ फेंकी, बॉल सीधे गायकवाड के पैड्स पर लगी। साउथ अफ्रीका ने LBW की अपील की और अंपायर ने फिर नॉटआउट का फैसला सुना दिया।
साउथ अफ्रीका ने DRS लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप पर लग रही है। रिव्यू के बाद फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और गायकवाड को पवेलियन लौटना पड़ा।
भारत की इनिंग्स के 9वें ओवर में भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला हवा में उड़ गया। 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर नांद्रे बर्गर के खिलाफ श्रेयस ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से नियंत्रण खो दिया। उनका बल्ला स्क्वायर-लेग की ओर चला गया और गेंद मिड-ऑन के ऊपर से होती हुई गई। बॉल किसी भी फील्डर के पास नहीं गई। गनीमत यह रही कि बल्ला किसी फील्डर या अंपायर को नहीं लगा।
17वें ओवर में रीजा हेंड्रिक्स ने साई सुदर्शन का कैच छोड़ दिया। नांद्रे बर्गर के ओवर की दूसरी बॉल शॉर्ट थी, इस पर सुदर्शन ने आउटसाइड ऑफ शॉट खेलना चाहा, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगकर पीछे हेंड्रिक्स के हाथों में गई। हेंड्रिक्स ने हाथ में आई गेंद को छिटक दिया और साई सुदर्शन को जीवनदान मिला। इस जीवनदान के कारण सुदर्शन ने नाबाद रहते हुए मैच फिनिश किया।