मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट 397 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई।
विराट शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर के आगे नतमस्तक हुए, उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया। इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम सेमीफाइनल देखने पहुंचे और विराट कोहली को बधाई भी दी।
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दोबारा बैटिंग करने उतरे। वही, मैच के हीरो मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का कैच टपकाया और फिर उनकी ही विकेट भी ली।
डेविड बेकहम मैच शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर के साथ स्टेडियम में दिखाई दिए। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। पहली पारी खत्म होने के बाद बेकहम ने सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली को बधाई भी दी।
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज प्लेयर सचिन तेंदुलकर सेमीफाइनल से पहले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। सचिन 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा थे। इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भी सचिन ने ट्रॉफी प्रेजेंट की थी।
वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैचों में कई दिग्गज खिलाड़ी मैच से पहले ट्रॉफी प्रेजेंट करने के लिए आ चुके हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक कराई। उनके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या भी मैच देखने पहुंचे।
9वें ओवर की चौथी बॉल टिम साउदी ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। बॉल विराट कोहली के पैड्स पर लगी और बाउंड्री के बाहर चली गई। न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। केन विलियमसन और टिम साउदी के बीच लंबी चर्चा के बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया, रीप्ले में दिखा कि बॉल कोहली के बैट से लगी थी। अंपायर ने फैसला बरकरार रखा और कोहली नॉट आउट रहे। इस वक्त कोहली खाता भी नहीं खोल सके थे।
शुभमन गिल 23वें ओवर की चौथी बाल पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें पैर में खिंचाव आया था। गिल इस वक्त 65 बॉल पर 79 रन बनाकर खेल रहे थे। कुछ देर आराम करने के बाद गिल को अच्छा महसूस हुआ और वे 50वें ओवर में बैटिंग करने उतरे। उन्होंने 66 बॉल पर नाबाद 80 रन की पारी खेली
विराट कोहली ने 113 बॉल पर 117 रन की पारी खेली। यह विराट के करियर का 50वां शतक रहा। वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा। शतक पूरा करने के बाद कोहली ने सचिन के सामने सिर झुकाकर उनका अभिवादन किया। विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया।
न्यूजीलैंड की पारी के छठे ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉनवे का विकेट लिया। ओवर की पहली बॉल पर गेंद कॉनवे के बल्ले के छोर से लग कर पीछे की ओर गई। जैसे ही गेंद पीछे गई, विकेटकीपर केएल राहुल ने डाइव लगाकर असाधारण कैच पूरा किया और डेवोन कॉनवे को वापस पवेलियन भेज दिया।
भारत के मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का कैच ड्रॉप कर दिया। 29वें ओवर की पांचवीं बॉल पर जसप्रीत बुमराह के सामने विलियमसन ने मिड ऑन पर बड़ा शॉट खेला। वहां फिल्डिंग कर रहे शमी बॉल के नीचे आए। बॉल तेजी से शमी की ओर आई लेकिन हाथ में आने के बाद छूट गई। उस समय केन विलियमसन ने 52 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
इसके बाद 33वें ओवर में भारत के पेसर मोहम्मद शमी ने 3 गेंद में 2 विकेट लिए। ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने स्लो गेंद फेंकी। बल्लेबाजी कर रहे केन विलियमसन शॉर्ट स्क्वायर पर बड़ा शॉट खेला। वहां सूर्यकुमार यादव फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने आसानी से कैच पकड़ा और विलियमसन को चलता किया।
ओवर की तीसरी बॉल पर टॉम लैथम आए और अपनी पहली बॉल पर डिफेंड किया। चौथी बॉल पर लैथम LBW हो गए। शमी की बॉल अंदर की ओर आई और लैथम इसे समझ ही नहीं पाए और शमी को मुकाबले की चौथी सफलता मिली। शमी ने मैच में कुल 7 विकेट लिए।
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन कैच लिया। जसप्रीत बुमराह 43वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। बुमराह ने ओवर की पांचवीं बॉल स्लो फेंकी। इस पर बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन फिलिप्स ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। रवींद्र जडेजा लॉन्ग ऑफ से दौड़ते हुए आए और लॉन्ग ऑन पर जगह ले कर बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मार्क चापमन और डेरिल मिचेल का भी कैच लिया।