3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में फंसी लियोनार्डो पर भारत ने बैन बढ़ाया

नई दिल्ली। वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में फंसी इटली की चॉपर निर्माता कंपनी लियोनार्डे (पूर्व में फिनमैकेनिका ) पर भारत सरकार ने प्रतिबंध छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को इस पर फैसला लिया है। जुलाई 2014 में इस कंपनी से कारोबार पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे अब छह महीने बढ़ा दिया गया है। कंपनी वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में 3600 करोड़ के घोटाले में जांच का सामना कर रही है।

लियोनार्डो और इसकी सहयोगी कंपनी अगस्तावेस्टलैंड को भारत में रक्षा सौदे के लिए आवेदन करने का अधिकार नहीं होगा। अगस्ता वेस्टलैंड पर 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में भारत के रक्षा अधिकारियों को 360 करोड़ रिश्वत देने का आरोप है। फिलहाल इस मामले की सीबीआई जांच की जा रही है।

भारतीय वायुसेना के लिए 12 वीवीआईपी हेलि‍कॉप्टरों की खरीद के लिए एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड के साथ साल 2010 में किए गए 3600 करोड़ रुपए के करार को जनवरी 2014 में भारत सरकार ने रद्द कर दिया था। इस करार में 360 करोड़ रुपये के कमीशन के भुगतान का आरोप लगा। कमीशन के भुगतान की खबरें आने के बाद भारतीय वायुसेना को दिए जाने वाले 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की सप्लाई के करार पर सरकार ने फरवरी 2013 में रोक लगा दी थी। जिस वक्त करार पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया उस वक्त भारत 30 फीसदी भुगतान कर चुका था।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en