आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अंक तालिका में पाकिस्तान की हालत देख उनके फैंस तिलमिला जाएंगे। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खिताबी जीत का दम भरने वाली पाकिस्तान को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पीट दिया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हरा किया। इस ग्रुप में 4 में से 3 टीमें एशिया की हैं लेकिन टॉप पर न्यूजीलैंड है। कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों से जीत हासिल की थी तो भारत ने 21 गेंद पर बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।
जीत के बावजूद भारत नंबर 2 पर क्यों?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप A में मेजबान पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। पहले दोनों दिन इसी ग्रुप की टीमों के बीच मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में हुई, जिसमें मेजबान टीम को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड का नेट रनरेट काफी बेहतर हुआ तो पाकिस्तान को उतना ही नुकसान हुआ। दूसरे मुकाबले में भारती ने बांग्लादेश के तो हराया लेकिन जीत का अंतर न्यूजीलैंड की जीत से बेहतर नहीं था। यही वजह है कि दोनों टीमों के 2-2 अंक होने के बावजूद बेहतर नेट रनरेट की वजह से न्यूजीलैंड सबसे आगे हैं।
इस ग्रुप से सिर्फ 2 ही टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी। पहले मुकाबलों में हारने की वजह से पाकिस्तान और बांग्लादेश की उम्मीदें कम हो गई हैं तो न्यूजीलैंड और भारत का दावा मजबूत हुआ है। भारत को अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से खेलना है तो बांग्लादेश के पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से ही भिड़ना है। वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को अगले मुकाबलों में भारत और बांग्लादेश का सामना करना है। भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में ही खेलने उतरेगी।