एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े शो का समय आ गया है। टी-20 वर्ल्ड कप में आज 8वीं बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
एक तरफ मैदान पर इंडियन फैंस के हीरोज विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह होंगे।
दूसरी ओर 2021 के वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को पहली जीत दिलाने वाले बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी भी।
सभी के मन में सवाल है जीतेगा कौन? क्या फिर कोहली मेलबर्न जैसी विराट पारी खेलेंगे और ऐसा सिक्स लगाएंगे जो क्रिकेट इतिहास का ग्रेटेस्ट शॉट बन जाएगा?
इंडिया और पाकिस्तान में कौन प्लेयर बन सकता है गेम चेंजर और टॉस का रोल क्या होगा?
इन सारे सवालों से पहले भास्कर की Exclusive पिच रिपोर्ट- आज इंडिया-पाकिस्तान का मैच उसी पिच पर होगा, जिस पर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर सिर्फ 103 रन का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका ने टी-20 मैच के लिहाज से ये मामूली सा स्कोर भी 19वें ओवर में चेज किया। वो भी 6 विकेट खोकर।