हरदोई जनपद की सवायजपुर तहसील मे ,संचालित शकुंतला देवी इंटर कॉलेज में, धूमधाम से मना स्वतन्त्रता दिवस

हरदोई जनपद की सवायजपुर तहसील मे ,संचालित शकुंतला देवी इंटर कॉलेज में, आज स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में, विद्यालय के प्रबंधक राजवर्धन सिंह राजू एवं संस्थापक राजेंद्र सिंह सोमवंशी ने, ध्वजरोहन के साथ साथ दीप प्रज्ज्वलन के साथ ,कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यहां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरआत हुई, फिर गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक राजवर्धन सिंह राजू ने बताया की शिक्षा से दिमाग का जीवन का विकास होता है, और मानसिक विकास से ही जीवन सफल होता है। आज़ादी की खुली हवा ने कार्यक्रम का रुख बदल दिया, तथा शरारती बच्चो एवं अध्यापक के नाटक ने सभी को शिक्षा का संदेश दिया. जिसके बाद आरम्भ है प्रचंड है कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला , जिसके बाद लोगो के खूब तालियां बजाई। इस मौके पर विद्यालय का प्रबंध समिति के सभी सदस्य एवं स्टाफ मौजूद रहा।