Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से चेन्नई में दूसरा टेस्ट, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से चेन्नई में शुरू होने जा रहा है। टॉस सुबह 9 बजे होगा जबकि मैच की शुरुआत 9.30 बजे होगी। पहला टेस्ट हारने के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला ‘करो और मरो जैसा’ है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उम्मीद बनाए रखने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।

न्यूजीलैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर है और उसका फाइनल का रास्ता पक्का हो गया है। लेकिन टॉप पर रहने के वावजूद भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती है। इस टैस्ट सीरीज के बाद ही तय हो पाएगा कि फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत, इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया में से किस टीम के साथ होगा। भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश के लिए दो मैच जीतने हैं और एक भी गंवाना नहीं है।

लिहाजा चेन्नई टेस्ट में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगी। कप्तान विराट समेत पूरी टीम को पता है कि यहां चूकने का मतलब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर। दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराच कोहली और पूरी टीम को चेन्नई के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा.

इंग्लैंड – जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स (wk), मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टोअर्ट ब्रॉड, जैक लीच.