Ind vs Eng: केविन पीटरसन ने की अक्षर पटेल की जमकर तारीफ,जानिए क्या कहा

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन अपने ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. भारत इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी है तीसरा मुकाबला पिंक बॉल अहमदाबाद में चल रह है. भारत के लिए दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने 6 विकेट लिए थे जबकि अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए थे. अब केविन पीटरसन ने लेफ्ट आर्म गेंदबाज अक्षर पटेल की ट्विटर पर जमकर तारीफ की. पीटरसन ने कहा कि अब भारत ने अक्षर को तलाश लिया है. ये इसलिए क्योंकि पांच फरवरी को टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन पीटरसन ने कहा था कि विराट कोहली रवींद्र जडेजा को याद कर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने ये ट्वीट पटेल की तारीफ की.

बता दें कि अक्षर पटेल ने छह विकेट लेने के साथ साथ एक रिकॉर्ड भी बना लिया है.भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल डे-नाइट टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. अक्षर ने भारत इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बुधवार को इंग्लैंड की पहली पारी में 38 रन देकर छह विकेट झटके इसके साथ ही वह डे-नाईट टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए.