IND Vs AUS: भारत के खिलाफ स्मिथ ने खत्म किया शतक का सूखा, तीन साल से कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया था सेंचुरी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्टे मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा है. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 2018 टेस्ट सीरीज में शतक नहीं बना पाया था. इसके साथ ही इस सीरीज में भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. अब तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने यादगार शतक बनाया है.

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में 25 मार्च 2017 को 111 रन बनाने के बाद एशेज टेस्ट के बाद 22 पारियों में पहला टेस्ट शतक बनाया. इंग्लैंड के खिलाफ 14 पारियों में स्मिथ ने छह शतक लगाए और पांच अर्द्धशतक जड़े हैं.

स्मिथ के करियर का यह 27वां शतक
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया है. तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर स्मिथ शतक लगाने में कामयाब हो पाए हैं. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में स्मिथ काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन स्मिथ ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे स्मिथ
स्मिथ के लिए यह बड़ी राहत देने वाला शतक है. पिछले एक दशक में स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाज साबित हुए हैं. लेकिन एशेज सीरीज के बाद से ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और इंडिया के खिलाफ शुरुआत दो मैचों में वह शतक के करीब भी नहीं पहुंच पाए. लेकिन अब उन्होंने शानदार तरीके से फॉर्म में वापसी की है.