किसी क्रिकेटर से पूछा जाए कि क्या वो कभी सबसे धीमे अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाना चाहेगा तो उसका जवाब न ही होगा. मगर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से अगर आप यही सवाल पूछेंगे तो वे खुशी से इसका जवाब हां में देंगे. यकीन न हो तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आंकड़े उठाकर देख लीजिए. इस सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता तो दूसरा मुकाबला मेलबर्न में हुआ जो भारत के नाम रहा. मगर इसके बाद जो कुछ हुआ वो काफी दिलचस्प भी रहा और पुजारा के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण भी. पूरा माजरा समझने के लिए आपको ये खबर पढ़नी चाहिए.
दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का एक रिकॉर्ड बनाया. वो रिकॉर्ड था टेस्ट करियर की सबसे धीमी पारी खेलने का. पुजारा ने 196 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है. कमाल की बात ये है कि पुजारा ने 11 दिन पहले सिडनी टेस्ट में भी अपने टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक लगाया था. तब उन्होंने पहली पारी में 170 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 174 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था.