नेपाल में भारत की मदद से पुनर्निर्मित 4 विद्यालयों का उद्घाटन

काठमांडू: नेपाल के मध्यवर्ती नुवाकोट जिले में भारत की अनुदान सहायता से पुनर्निर्मित चार विद्यालयों का रविवार को उद्घाटन किया गया। चार माध्यमिक विद्यालयों-श्री कलिका, श्री पीमाल्टार, श्री पांचालिंगे और श्री सरस्वती का 16.7 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्निर्माण किया गया। इन विद्यालयों में 1800 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

यहां भारतीय दूतावास के प्रेस एवं सूचना प्रमुख नवीन कुमार और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण के प्रमुख सुशील ज्ञावाली ने इन विद्यालय भवनों का उद्घाटन किया। इन विद्यालयों में कक्षाएं, प्रशासनिक खंड, प्रायोगिक खंड, लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग- अलग शौचालय बने हैं।