‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ की शुरूआत करते हुए अजय राय ने कहा की मोदी सरकार में सबसे ज्यादा परेशान किसान और छोटे व्यापारी हुए हैं

कांग्रेस की ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ आज आठवें दिन प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी बाजार से शुरू होते हुए बिलारी तक गई। यात्रा शुरू होने के पूर्व किसान इंटर कालेज कुंदरकी में यूपी जोड़ो सामान्य ज्ञा प्रतियोगिता कराई गई जिसमें लगभग 150 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजई हुए प्रतिभागियों को कॉलेज के प्रबंधक के द्वारा मोबाइल फोन और सांत्वना पुरस्कार के रूप में बैग बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
बुधवार को ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ की शुरूआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की मोदी सरकार में सबसे ज्यादा परेशान किसान और छोटे व्यापारी हुए हैं। चंद बड़े उद्योगपतियों के हाथ में खेलती इस मोदी सरकार ने प्रदेश की आम जनता को सिर्फ छला है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि आज की यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा की भाजपा का अहंकार और तानाशाही अपने चरम पर है, जिसे जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेेस के पक्ष में वोट देकर जनता अब इनको सत्ता से उखाड़कर सबक सिखाने का मन बना चुकी है।
इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विदित्त चौधरी, संगठन महासचिव अनिल यादव, महासचिव विवेकानंद पाठक, प्रवक्ता मनीष हिंदवी, अभिमन्यु त्यागी, पुनीत पाठक, डा. अमित राय, डा श्रवण गुप्ता, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद असलम खुर्शीद, जिलाध्यक्ष संभल विजय शर्मा, प्रदेश सचिव प्रभारी मिथुन त्यागी, रिजवान कुरैशी प्रदेश उपाध्यक्ष, इकराम कुरैशी पूर्व मंत्री, हिलाल अख्तर, हितरत हुसैन बाबर, कौशल सराफ चौधरी, अहसान खान, हाजी मरगूब खान, मुकेश जोशी नगर अध्यक्ष विजय पांडे मौजूद रहे।