जुमे की नमाज को देखते हुए लखनऊ समेत प्रदेश में यूपी पुलिस ने अलर्ट जारी किया

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के बाद यूपी में आज यानी शुक्रवार को जुमे की पहली नमाज अदा की जाएगी। जुमे की नमाज को देखते हुए लखनऊ समेत प्रदेश में यूपी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों में नमाज को देखते हुए सतर्क रहने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किए जाने का निर्देश दिए हैं।
विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए लखनऊ में पुलिस ने मशहूर शायर रहे मुनव्वर राणा की बेटी सुमैय्या राणा को नजर बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एनआरसी मामले में प्रदर्शन करने वाले लखनऊ में करीब 12 से ज्यादा कार्यकर्ता और नेताओं को भी नजर बंद किया गया है।
छुट्टी पर गए सभी पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है। DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उन्होंने कहा सीएए को लेकर सभी स्टेक होल्डर्स जैसे धार्मिक नेता, पीस कमेटी, डिजिटल वालंटियर्स और सिविल डिफेंस के लोगों से लगातार वार्ता चल रही है।
2019 साल 19 दिसंबर को लखनऊ में सीएए- एनआरसी को लेकर उग्र और बेहद हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 287 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। तोड़फोड़, आगजनी, मारपीट, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में कुल 63 मुकदमे दर्ज किए गए थे।
दंगाइयों ने पुलिस चौकी में भी आग लगा दी थी और आम लोगों पर जानलेवा हमला किया था। प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी तोड़फोड़ और पथराव भी किया था। इसके बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदर्शन में हुए नुकसान की भरपाई के लिए आरोपियों से ही वसूली करने के निर्देश दिए थे। पुलिस और प्रशासन ने कई आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का फरमान जारी किया था।