इस राज्य में वोटरों ने नोटा को सबसे ज़्यादा पसंद किया

23 मई को 17वीं लोकसभा के नतीजे आए, बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला. 303 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी. बीजेपी सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 272 सीटों से कहीं आगे निकल गई. सहयोगियों के साथ वाली सीटें जोड़ दें तो एनडीए की सीटें 352 पहुंच गई. एनडीए के इन आंकड़ों ने नया इतिहास रच दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस ने पिछली बार के प्रदर्शन ने निराशाजनक सुधार करते हुए 44 के आंकड़े को 52 तक पहुंचाया, जबकि कांग्रेस गठबंधन 96 सीटें पाने में कामयाब हुई.

नतीजों के बाद तमाम तरह के आंकड़े आए. जैसे कि सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव किसने जीता. बीजेपी ने किन-किन राज्यों में क्लीन स्वीप किया. कांग्रेस का खाता किन-किन राज्यों में नहीं खुला. वगैरह-वगैरह. इन तमाम तरह की खबरों के बीच नोटा की बात किसी ने नहीं की. वोट और सरकार की खबरों के बीच बेचारा लोनली फील कर रहा था. तब हमने सोचा कि नोटा की भी खबर ली जाए. आंकड़े निकाले जाए कि नोटा पाने में कौन सा राज्य पहले नंबर पर रहा और कौन सा दूसरे नंबर पर.

तो नोटा पाने में इस बार बिहार नंबर वन रहा. बिहार में कुल वोट का 2 प्रतिशत भाग नोटा को गया. बिहार में 8 लाख 17 हज़ार 139 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.

तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल रहा. पश्चिम बंगाल में 5 लाख 46 हजार 778 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया. ये कुल वोटों का 1 प्रतिशत था.चौथा नंबर तमिलनाडु का है. तमिलनाडु में कुल वोटों का 1.3 प्रतिशत वोट नोटा पर पड़ा. यहां 5 लाख 41 हजार 150 लोगों ने नोटा को वोट दिया.

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en