कोरोना की इस लड़ाई में मारीशस ने भारत को भेजे 200 ऑक्सीजन संकेंद्रक और बोले हम आपके साथ है

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत को मदद देने वाले देशों में मॉरिशस भी शामिल हो गया है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कहा कि दोनों देश कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। मॉरीशस पहले ही 200 ऑक्सीजन संकेंद्रक की खेप भेज चुका है।

उन्होंने कहा, ”मॉरीशस गणराज्य ने भारत में मेडिकल कर्मचारियों को वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज करने में मदद करने के लिए 200 ऑक्सीजन संकेंद्रक दान किये हैं।”

उन्होंने कहा, ”हम इस कठिन समय में भारत के लोगों के लिए दिन से प्रार्थना करते हैं और मेरे विचार प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के साथ कोविड-19 वायरस के खिलाफ इस कठिन लड़ाई में साथ हैं।’