मस्जिद में नमाज के दौरान आप मोबाइल बंद करना या साइलेंट करना भूल जाते हैं तो घबराएं मत। अब मोबाइल की घंटी बजने पर आपको अन्य नमाजियों के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। आपको बस गूगल प्ले स्टोर में जाकर माई प्रेयर एप डाउनलोड कर उसमें पांच वक्त की नमाज के हिसाब से 20 या 30 मिनट का टाइम सेट करना है। जैसे ही आप मस्जिद में दाखिल होंगे। आपका मोबाइल खुद ब खुद साइलेंट मोड में चला जाएगा और आपकी और अन्य नमाजियों की नमाज में मोबाइल खलल नहीं डालेगा।
रमजान मुबारक के मौके पर अधिकांश युवाओं ने इस एप को डाउनलोड भी कर लिया है। जामा मस्जिद कमेटी के सचिव नसीम अहमद और दून के युवा दानिश कुरैशी कहते हैं कि आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में हर किसी के पास एंड्रायड मोबाइल है। कई बार लोग मस्जिद में भी मोबाइल बंद या साइलेंट करना भूल जाते हैं। इससे नमाज में खलल पैदा होती है। माई प्रेयर एप काफी मददगार है। इससे नमाज में मोबाइल की घंटी नहीं बजती।
सहरी, इफ्तार का वक्त, कुरान शरीफ का भी एप
रमजान के मौके पर कई एप युवाओं की खास पसंद बने हैं। इनमें अलकुरआन -उल करीम, जिसमें कुरान पाक की सभी आयत टेक्स्ट और ऑडियो वर्जन में मौजूद हैं। रमजान टाइमिंग, जिसमें सहरी और इफ्तार की सही टाइमिंग है। साथ ही यह आपको वक्त पर अलर्ट भी करता है।
रमजान के लिए ये भी एप
रमजान ट्रेकर: रमजान के महीने में आईओएस फ्री एप गाइड के रूप में काम करता है। यह हमें पांचों वक्त की नमाज और सहरी-इफ्तार के बारे में अपडेट करेगा।
रमजानन टाइम्स: उस शहर के हिसाब से सेहरी-इफ्तार का टाइम बताएगा। इसके अलावा इसमें नमाज का समय, इस्लामिक कैलेंडर, रमजान रेसिपीज, अजान अलर्ट और रमजान कैलेंडर मुख्य है। ये सभी रोजेदारों के लिए बड़े काम के है। इसके अलावा दुआ, कलमा और तसबीह काउंटर भी है।
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en