पांचवें राउंड में ऋषि को 137 वोट मिले, लिज ट्रस 113 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने से महज एक कदम दूर हैं। बुधवार रात पांचवें राउंड की वोटिंग में सुनक को 137, जबकि फॉरेन सेक्रेटरी लिज ट्रस को 113 सांसदों के वोट मिले। इन दोनों कैंडिडेट्स में से ही कोई एक कंजर्वेटिव पार्टी का लीडर बनेगा और यही लीडर अगला ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर होगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सुनक ही अक्टूबर में बोरिस जॉनसन की जगह लेंगे।
पांचवें राउंड में तीन कैंडिडेट्स (सुनक, ट्रस और पेनी मॉर्डेंट) के बीच मुकाबला था। सबसे कम (105) वोट्स पेनी को मिले। वो रेस से बाहर हो गईं। दो वोट निरस्त माने गए।
5 सितंबर को पार्टी के करीब 2 लाख सदस्य पोस्टल बैलट के जरिए वोटिंग करेंगे। इसके बाद ही तय होगा कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इसके पहले 25 जुलाई को सुनक और ट्रस के बीच टीवी डिबेट होगी। इसका औपचारिक ऐलान बाकी है।
मंगलवार को चौथे राउंड की वोटिंग में सुनक को 118 और ट्रस को 86 वोट मिले थे। 12 जुलाई को वोटिंग शुरू हुई थी। तब कुल 8 कैंडिडेट्स रेस में थे। अब इनमें से 2 बचे। यानी ऋषि सुनक और लिज ट्रस।
सितंबर में होने वाली कंजर्वेटिव पार्टी मेंबर्स की पोस्टल बैलेट वोटिंग से पहली सुनक और ट्रस पूरे ब्रिटेन का दौरा करेंगे। इस दौरान वो पार्टी मेंबर्स को अपनी पॉलिसी और प्रायोरिटी की जानकारी देंगे।कंजर्वेटिव पार्टी के करीब 2 लाख मेंबर्स हैं। ये ब्रिटेन की कुल आबादी का करीब 0.3% हैं। 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने संसदीय दल के नेता के पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, वो अक्टूबर तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
‘द गार्डियन’ के मुताबिक, कोरोना के दौर में सुनक ने ब्रिटिश इकोनॉमी को तबाह होने से बचाया। बहुत कम बोलने वाले और शांत मिजाज के सुनक फेवरेट जरूर हैं, लेकिन ट्रस भी पीछे नहीं। जॉनसन भी लिज के फेवर में ही हैं।YouGov ने हाल ही में कंजर्वेटिव पार्टी मेंबर्स के बीच एक सर्वे किया था। इसमें ट्रस के पक्ष में 54 जबकि सुनक के फेवर में 35% लोगों ने राय दी थी। सुनक कह चुके हैं कि वो टैक्स कम करने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन महंगाई पर रोक हर कीमत पर लगाएंगे। ब्रिटेन में अगले आम चुनाव जनवरी 2025 में होंगे। एक सर्वे के मुताबिक, ब्रिटेन के लोग अब लेबर पार्टी को मौका देना चाहते हैं। नया प्रधानमंत्री चाहे तो कैबिनेट की मंजूरी लेकर समय से पहले भी जनरल इलेक्शन करा सकता है।