70 के दशक में किसी एक्ट्रेस के लिए बिकिनी पहनना बड़ी बात थी

आज के दौर की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन बिकिनी पहनने से परहेज नहीं करती हैं लेकिन 70 के दशक में किसी एक्ट्रेस के लिए ये बड़ी बात थी। तब भी शर्मीला टैगोर, परवीन बाबी, जीनत अमान और डिंपल कपाड़िया जैसी एक्ट्रेसेस ने हिम्मत दिखाई और ऑनस्क्रीन बिकिनी पहनने से परहेज नहीं किया। इनमें से एक मुमताज भी थीं जिन्होंने 1972 में आई फिल्म ‘अपराध’ में बिकिनी पहनी थी।
हाल ही में एक इंटरव्यू में मुमताज ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मेंटली ऐसा करने के लिए प्रिपेयर्ड नहीं थीं लेकिन फिरोज खान के कहने पर उन्होंने ऑनस्क्रीन बिकिनी पहनी।
मुमताज बोलीं, ‘मैं उस दौर की टॉप हीरोइनों में से एक थी। मैं चाहती तो कह देती कि मुझे ऐसा नहीं करना, मुझे नहीं पहननी है बिकिनी। मैंने सिर्फ फिरोज खान के कहने पर ऐसा किया। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया था कि अगर मुझे अच्छा नहीं लगा तो फिर वो फिल्म से उस सीन को एडिट कर देंगे।’
मुमताज ने आगे कहा, ‘मैं अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी। मुझे लगता था कि मैं ऑन स्क्रीन बिकिनी में अच्छी नहीं लगूंगी। फिरोज ने मुझसे कहा-अगर तुझे अच्छा नहीं लगा तो मैं सीन हटा दूंगा। मैं उनपर भरोसा कर सकती थी इसलिए मैं मान गई क्योंकि मैं जानती थी कि वो मुझे धोखा नहीं देंगे, जब मैंने सीन देखा तो मुझे लगा कि मैं बहुत अच्छी दिख रही थी। बाद में कई प्रोड्यूसर्स ने मुझे ऐसे रोल ऑफर किए जिनमें बोल्ड आउटफिट या बिकिनी पहननी थी लेकिन मैंने इनकार कर दिया। उसके बाद ऑनस्क्रीन मैंने कभी बिकिनी नहीं पहनी। ‘
मुमताज ने आगे कहा कि बॉलीवुड अब काफी प्रोग्रेसिव हो चुका है और अब एक्ट्रेसेस का बिकिनी या स्विमसूट पहनना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। मुमताज बोलीं, ‘हम कभी इतने रिवीलिंग कपड़े नहीं पहन सकते थे लेकिन आजकल की हीरोइनें बेहद बोल्ड हैं’।
मुमताज की बात करें तो उन्होंने 60-70 के दशक की कई हिट फिल्मों में काम किया है जिनमें गहरा दाग, हमराज, आपकी कसम, रोटी और नागिन शामिल हैं। उनकी जोड़ी राजेश खन्ना के साथ खूब पसंद की जाती थी।